HomeCTET90 Important CTET-History-Psychology-science-Questions

90 Important CTET-History-Psychology-science-Questions

90 Important CTET-History, Psychology, Science Questions Solved Papers Question. CTET Old Exam Papers, CTET Solved Questions Papers & Answers. 


90 Important CTET-History, Psychology, Science Questions Solved Papers Question. CTET Old Exam Papers, CTET Solved Questions Papers & Answers. We are providing 90 Important CTET-History, Psychology, Science Questions Solved Papers Question. CTET Old Exam Papers, CTET Solved Questions Papers & Answers. Click on given URL to download 90 Important CTET-History, Psychology, Science Questions Solved Papers Question. CTET Old Exam Papers, CTET Solved Questions Papers & Answers.

  1. दलदली भूमि से निकलने वाली गैस

— मिथेन

  1. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होना से थकावट का कारन है?

— लैक्टिक अम्ल

  1. अंगूर में अम्ल पाया जाता है?

— टार्टरिक अम्ल

  1. कैंसर रोगों का अध्ययन क्या कहलाता है

— -ऑरगेनोलॉजी

  1. शरीर में सबसे लम्बी कोशिका?

— तंत्रिका कोशिका

  1. दाँत मुख्य किस पदार्थ के बने होते हैं?

— डेंटाइन के

  1. किस जंतु की आकृति चप्पल के समान है?

— पैरामीशियम

  1. केंचुए की आँखें होती हैं?

— एक भी नहीं

  1. गाजर किस विटामिन का स्रोत है?

— विटामिन A

  1. किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

— चावल

  1. मानव का मस्तिष्क का लगभग भार है?

— 1350 गा.

  1. रक्त में पायी जाने वाली धातु है

— – लोहा

  1. किण्वन का उदाहरण है

— -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

  1. कौन-साव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?

— पनीर

  1. नएक उड़ने वाली छिपकली है?

— ड्रेको

  1. किसको ‘बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है?

– एडलर

  1. शिक्षा का शाब्दिक अर्थ क्या है?

– नेतृत्व देना

  1. प्लेटो के अनुसार शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य किस तरह का विकास था?

– व्यक्तित्व विकास

  1. सतत् श्रेणी में आंकड़ों का व्यवस्थापन करने के लिए कौन-सा वर्गीकरण उपयोग में लाया जाता है?

– संख्यात्मक

  1. शिक्षण के क्रियात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पाठ्यक्रम में किस पर जोर दिया जाता है?

– क्रिया एवं प्रयोग

  1. बालक की कमजोरी के क्षेत्रों का पता लगाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

– निदानात्मक परीक्षण

  1. मनोविज्ञान को आरम्भ में क्या कहा जाता था?

– आत्मा का विज्ञान

  1. थॉर्नडाइक ने अधिगम के कितने गौण नियम बताए हैं?

– 5

  1. किस नियम के अनुसार प्रतिभाशाली माता-पिता की सन्तान निम्न कोटि की होती है?

– प्रत्यागमन का नियम

  1. ‘बालकों के प्रयास की इच्छा जीवित रखिए।’ यह किसका कथन है?

– जेम्स का

  1. बाल्यावस्था कौनसे वर्ष तक होती है?

– 5-12 वर्ष तक

  1. जीवन इतिहास विधि का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

– टाइडमैन ने

  1. शिक्षा क्या है?

– जीवनपर्यन्त चलने वाली एक प्र​क्रिया

  1. ‘Statistics’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से मानी जाती है?

– लैटिन, जर्मन और इटैलियन

  1. पाठ्यक्रम कैसा होना चाहिए?

– शिक्षा-व्यवस्था, परीक्षा-प्रणाली और समाज एवं परिवेश के अनुरूप

  1. संक्रिया-उत्पाद, त्रि-आयामी और प्रज्ञा-संरचना इनमें से गिलफार्ड ने कौन-सा बुद्धि सिद्धान्त किया?

– उपरोक्त सभी

 

  1. मनोविज्ञान के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?

– अभिवृत्तियों, रुचियों और अभिक्षमताओं का

  1. वुडवर्थ के अनुसार स्मृति के कितने अंग होते हैं?

– 4

  1. बालक के लिए खेल का महत्व क्या है?

– शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास

  1. ‘सीखना, विकास की प्रक्रिया है।’ यह किसका कथन है?

– वुडवर्थ की

  1. किण्डरगार्टन शिक्षण पद्धति का विकास किसने किया?

– फ्रोबेल ने

  1. ‘शिक्षा’ और ‘मनोविज्ञान’ को जोड़ने वाली कड़ी कौन-सी है?

– मानव व्यवहार

  1. राष्ट्रीय जीवन में शिक्षा का कार्य क्या है?

– राष्ट्रीय एकता का विकास करना

  1. ‘शिक्षा को मनुष्य और सम्पूर्ण समाज का निर्माण करना चाहिए।’ यह किसका कथन है?

– डॉ. राधाकृष्णन

  1. बालकों के स्वभाव को समझने के लिए शिक्षकों को किसका अध्ययन करना चाहिए?

– बाल मनोविज्ञान

  1. बुद्धि-परीक्षणों का जनक किसको कहा जाता है?

– बिने को

  1. मनोविश्लेषण सम्प्रदाय की स्थापना करने का श्रेय किसका है?

– सिगमण्ड फ्रॉयड

  1. चिन्हों द्वारा सीखना सिद्धान्त किसके प्रतिपादक है?

– टॉलमैन

  1. खेल के पूर्व अभिनय सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?

– मालब्रेन्स

  1. गेस्टाल्टवादियों ने अधिगम का कौन-सा सिद्धान्त दिया?

– अन्तर्दृष्टि का सिद्धान्त

  1. ‘परिवर्तन की अवस्था’ किसको कहा गया है?

– किशोरावस्था को

  1. मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला कब स्थापित हुई थी?

– 1879-जर्मनी

  1. ‘शिक्षा ही राष्ट्रीय एकता का आधार है’ यह कथन किसका है?

– जवाहरलाल नेहरू

  1. प्रतिभाशाली बालकों में किस अवस्था के लक्षण शीघ्र दृष्टिगोचर होते हैं?

– ​किशोरावस्था के

  1. बाल मनोविज्ञान में किसका अध्ययन किया जाता है?

– बालक के जन्म के पूर्व गर्भावस्था से लेकर किशोरावस्था तक का

  1. टर्मन के अनुसार सामान्य बुद्धि कितनी होती है?

– 90-110

  1. कार्ल सी. गैरीसन ने किस विधि का अध्ययन किया था?

– लम्बात्मक विधि

  1. ‘प्रेरणा’ शब्द का मनोवैज्ञानिक अर्थ क्या है?

– आन्तरिक उत्तेजना

  1. ‘खेल-खेल’ में ज्ञान प्रदान करने की पद्धति कौन-सी है?

– मॉण्टेसरी

  1. ‘सीखने के सफल अनुभव अधिक सीखने की प्रेरणा देते हैं’ किसका कथन है?

– फ्रैंडसन

  1. जीवन के किस काल को तूफान तथा संघर्ष की अवस्था कहा जाता है?

– किशोरावस्था को

  1. बुद्धि की अवधारणा को समझाने हेतु गिलफोर्ड ने किस अवधारणा का प्रयोग किया था?

– कन्टेन्ट, प्रॉडक्ट और ऑपरेशन

  1. राष्ट्रीय एकता का प्रमुख आधार क्या है?

– शिक्षा

  1. अन्धे बालक किस लिपि के द्वारा पढ़ सकते हैं?

– ब्रेल लिपि

  1. बालक के सामाजिकता का परीक्षण किस विधि द्वारा किया जाता है?

– समाजमिति ​विधि

  1. बुद्धि का द्वि-तत्व सिद्धान्त किसने दिया?

– स्पीयरमैन

  1. शिक्षक की सफलता का रहस्य क्या है?

– मनोविज्ञान का ज्ञान

  1. ‘बुद्धि, कार्य करने की एक विधि है।’ यह किसका कथन है?

– वुडवर्थ

  1. ‘खेल प्रणाली’ का जन्मदाता कौन है?

– फ्रोबेल

  1. ‘करके सीखना’ किस अवस्था के लिए उपयुक्त होता है?

– शैशवावस्था, बाल्यावस्था और किशोरावस्था

  1. जीवन की किस अवस्था को सुखद वर्षा तथा प्रकाश की अवस्था कहा जाता है?

– किशोरावस्था को

67- सबसे बडी ऑखें किस स्‍तनधारी प्राणी की होती है।

– हिरण की ।

68- हीरा चमकदार क्‍यों दिखाई देता है ।

– सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण ।

69- गोबर गैस में मुख्‍य रूप से क्‍या पाया जाता है।

– मिथेन ।

70- दूध की शुद्धता का मापन किस यन्‍त्र से किया जाता है।

– लैक्‍टोमीटर ।

71- पृथ्‍वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्‍व कौन सा है।

– ऐलुमिनियम ।

72- मोती मुख्‍य रूप से किस पदार्थ का बना होता है।

– कैल्सियम कार्बोनेट का ।

73- मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्‍व पाया जाता है।

– ऑक्‍सीजन ।

  1. – किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते है।

– एपिथीलियम ऊतक ।

75- मनुष्‍य ने सर्वप्रथम किस जन्‍तु को अपना पालतु बनाया था ।

– कुत्‍ता ।

76- किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकडो को आपस में घिसकर पिघला दिया ।

– डेवी ।

77- परमाणु विद्युतत: होते है।

– उदासीन रूप से ।

78- रासायनिक योगिक कौन सा है।

– अमोनिया ।

79- SI पद्धत्ति में लैंस की शक्ति की इकाई क्‍या है।

– डायोप्‍टर ।

80- कौन न तो तत्‍व है और न ही योगिक है।

– वायु ।

81- विद्युत धारा की इकाई है।

– एम्पियर ।

82- कौन सा रोग जीवाणु से होता है।

– तपेदिक ।

83- शाक सब्‍जी उत्‍पन्‍न करने वाले पौधों का अध्‍ययन कहलाता है।

– आलेरीकल्‍चर ।

84- शहद का प्रमुख घटक है।

– फ्रक्‍टोज ।

85- जीवद्रव्‍य के पृथक्‍करण एवं संयोजन से सम्‍बन्धित वनस्‍पति विज्ञान की शाखा कहलाती है।

– टिशु कल्‍चर ।

86- पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन सी भौतिक राशि प्राप्‍त की जाती है।

– द्रव्‍यमान ।

87- जब विस्‍थापन बल की दिशा में होता है तो कार्य कितना होगा ।

– अधिकतम ।

88- जब विस्‍थापन बल की लम्‍बवत् दिशा में हेाता है। तो कार्य कितना होगा ।

– शून्‍य ।

89- ऊर्जा को न तो उत्‍पन्‍न किया जा सकता है। और न ही नष्‍ट यह नियम किसका है।

– ऊर्जा का संरक्षण नियम ।

90- चाबी भरी घड़ी में कौन सी ऊर्जा होती है।

– स्थितिज ऊर्जा ।

 

Join Whats App Group 150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Join Facebook Group150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Facebook Page150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Haryana Samanya Gyan General Knowledge PDF Files Download Now150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Haryana All GK Serial-wise Read From here150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Important Links:

Subscribe for get updates into your Inbox:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular