HomeScience QuestionsCTET Science GK Questions 1-60

CTET Science GK Questions 1-60

CTET Science GK Questions 1-60


CTET Science GK Questions 1-60, CTET Study Material, HTET, Haryana HSSC Study Material, GK Questions, Current GK, CTET Notes, GK for CTET/HTET/HSSC/SSC. Download CTET Science GK Questions 1-60 PDF file from here.

  1. ‘ट्रिपल एंटीजन’ किन तीन रोगों से बचाता है ?

उत्तर – काली खासी, टिटनेस, डिप्थीरिया

 

  1. किस तत्व के कमी के कारण मनुष्य एनीमिया से ग्रसित हो जाते हैं ।

उत्तर – आयरन

 

  1. एटिनील किस लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

उत्तर – रक्तचाप घटाने के लिए

 

  1. पित्तरस का कार्य क्या है ?

उत्तर – वसा का एमल्सीकरण

 

  1. ‘सिड्स’ क्या है ?

उत्तर – घातक मृत्यु रोग

 

  1. ध्वनि की तीव्रता निर्धारित होती है ।

उत्तर – आयाम से

 

  1. अंधो के पढ़ने की लिपि होती है ।

उत्तर – ब्रेल लिपि

 

  1. प्राकृतिक वरण (Natural Selection) का सिद्धान्त किसने दिया ?

उत्तर – चार्ल्स डार्विन

 

  1. रक्त परिवहन तन्त्र की व्याख्या किसने दी ?

उत्तर – हार्वे

 

  1. फाउंटेन पेन का आविष्कारक कौन था ?

उत्तर – वॉटर मैन

 

  1. एल्बो ज्वाइंट (Elbow Joint) किस प्रकार का ज्वाइंट है ?

उत्तर – हिंग ज्वाइंट (Hing Joint)

 

  1. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

उत्तर – M

 

  1. मूत्र का पीला रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?

उत्तर – यूरोक्रोम के कारण

 

  1. सोडियम कार्बोनेट का व्यापारिक नाम है ।

उत्तर – धोने का सोडा

 

  1. जेनेटिक कोड की खोज किसने की ?

उत्तर – हरगोविंद खुराना

 

  1. पीने के पानी में क्लोरीन क्यों मिलाई जाती है ?

उत्तर – क्लोरीन युक्त पानी रोग की कीटाणुओं से मुक्त होता है ।

 

  1. घेंघा रोग किस कमी के कारण होती है ?

उत्तर – आयोडीन की कमी से

 

  1. दूध के दांत किस आयु तक गिर जाते हैं ?

उत्तर – 16 वर्ष तक

 

  1. दूध से दही जमाने में कौन से जीवाणु काम आते हैं ।

उत्तर – लैक्टोवैसिलस जीवाणु

 

  1. किसे भारी जल कहा जाता है ?

उत्तर – ड्यूटोरियम आक्साइड

 

  1. किससे होकर ध्वनि का संचरण नही हो सकता ?

उत्तर – तेल से

 

  1. लार की प्रकृति होती है ।

उत्तर – अम्लीय

 

  1. किस वैज्ञानिक ने नियंत्रित नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया की अवधारणा सर्वप्रथम प्रस्तुत की ?

उत्तर – एनरिको फर्मी

 

  1. ‘गैल्वेनोमीटर’ का उपयोग किसमें किया जाता है ?

उत्तर – विद्युत धारा ज्ञात करने में

 

  1. जल का क्वथनांक अधिक होता है , क्योंकि ?

उत्तर – इसके अनु हाइड्रोजन आबंध से बंधे होते हैं ।

  1. जल की अस्थाई कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है ?

उत्तर – Ca और Mg के बाइकार्बोनेट

 

  1. उत्प्रेरक एक पदार्थ है, जो

उत्तर – अभिक्रिया की दर बदल देता है ।

 

  1. किसी लेंस की झमता व्यक्त की जाती है ।

उत्तर – डाईआप्टर में

 

  1. किससे परमाणु का निर्माण होता है ।

उत्तर – इलेक्ट्रान, प्रोटान एवं न्युट्रान से

 

  1. कौन सी गैस हवा में सबसे अधिक अनुपात में उपस्थित है ।

उत्तर – नाइट्रोजन

 

  1. जल का हिमांक (Freezing Point) है-

उत्तर – 4° C

 

  1. आद्रता मापने का यन्त्र है ।

उत्तर – हाइग्रोमीटर

 

  1. धारा (Current) की इकाई है ।

उत्तर – एम्पियर

 

  1. सूर्य में सतत ऊर्जा किसके कारण मुक्त होती है ?

उत्तर – नाभिकीय संलयन के कारण

 

  1. किसी सिस्मोग्राफ (Seismograph) का उपयोग क्या मापने के लिए होता है ?

उत्तर – भूकम्प का झटका

 

  1. उबलते पानी की अपेक्षा भाप से अधिक जलन होने का कारण है।

उत्तर – भाप की गुप्त ऊष्मा के कारण

 

  1. कपास के पौधे के किस भाग से कपास का रेशा निकल जाता है ।

उत्तर – कपास के बीज से

 

  1. यकृत (Liver) का क्या कार्य है ?

उत्तर – ग्लूकोज को ग्लुकोजन के रूप में संचित करना

 

  1. किसकी उपस्थिति के कारण पत्तियों का रंग हरा होता है ?

उत्तर – पर्णहरित के कारण

 

  1. भोजन में लोहे की कमी के कारण होता है ।

उत्तर – अरक्तता

 

  1. मानव शरीर में रक्त शुद्ध होता है ।

उत्तर – फेफड़ो में

 

  1. किसी वयस्क व्यक्ति के हृदय की धड़कन लगभग होती है ।

उत्तर – 72 बार प्रति मिनट

 

  1. खाने का सोडा (Baking Soda) है ।

उत्तर – NaHCO

 

  1. कार्बन (Carbon) क्या है?

उत्तर – अधातु

 

  1. दांत के डॉ. का दर्पण होता है ।

उत्तर – अवतल

 

  1. ग्रहो को कक्षा में बांधे रखने के वाले बल को कहते है ।

उत्तर – गुरुत्वीय बल

 

  1. ऊष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानांतरित होती है ?

उत्तर – विकिरण

 

  1. मीथेन गैस कैसे बनती है ?

उत्तर – सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर

 

  1. हीरा और ग्रेफाइट में मुख्य अंतर है ।

उत्तर – चतुष्फल्कीय सरंचना एवं षट्कोणीय संरचना

 

  1. शुल्क सेल में जिंक की सतह पर होती है ।

उत्तर – ऋणात्मक

 

  1. मानव शरीर में कौन-रक्त ग्रुप प्रायः अधिक पाया जाता है ?

उत्तर – B+

 

  1. मशरूम है ।

उत्तर – फंजाई

 

  1. स्प्रेक्टम में सबसे ऊपर कौन सा रंग होता है ?

उत्तर – लाल

 

  1. मानव शरीर में कितनी हड्डी होती है?

उत्तर – 206

 

  1. दूध की शुद्धता नापने वाले यन्त्र को क्या कहते है ?

उत्तर – लैक्टोमीटर

 

  1. शुष्क सेल में कैथोड का कार्य करता है।

उत्तर – ग्रेफाइड की छड़

58. किसी वयस्क व्यक्ति के हृदय की धड़कन लगभग होती है ।

उत्तर – 72 बार प्रति मिनट

 

59. खाने का सोडा (Baking Soda) है ।

उत्तर – NaHCO

 

60. कार्बन (Carbon) क्या है?

उत्तर – अधातु

Important Links: 


Subscribe for get updates into your Inbox:


Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular