HomeCurrent Affairs 2017Daily General Knowledge Questions-2

Daily General Knowledge Questions-2

Daily General Knowledge Questions-2


Daily General Knowledge Questions-2 for HSSC/SSC/HTET/CTET/REET at here. Click on the given link to download Daily General Knowledge Questions-2 for HSSC/SSC/HTET/CTET/REET GK Questions PDF file from here. We are providing Daily General Knowledge Questions-2 for HSSC/SSC/HTET/CTET/REET Gk at here.

1678 – फ्रांसीसी सेना ने वाइप्रेस शहर पर कब्जा किया।

1867 – जापान की राजधानी टोक्यो में विदेशी व्यापार की अनुमति दी गई।

1898 – यूएस ने स्पेन में युद्ध घोषित किया।

1905 – दक्षिण अफ्रीका में श्वेतों को मताधिकार मिला।

1925 – पॉल वाेन हिंडनबर्ग जर्मनी के राष्ट्रपति चुने गये।

1953 – कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों ने डीएनए की संरचना के बारे में व्याख्या दी।

1954 – बेल लैब्स ने न्यूयार्क में पहली बार सोलर बैटरी बनाने की घोषणा की।

1957 – सोडियम परमाणु रिएक्टर पहली बार प्रायोगिक तौर पर संचालित किया गया।

1975 – तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।

1980 – अमरीकी सेना का तेहरान में अमरीकी दूतावास में बंघकों को छुड़ाने की कोशिश नाकामयाब हुई।

1981 – जापान के सुरूगा में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में मरम्मत कार्य के दौरान 100 से अधिक मजदूर परमाणु विकिरण का शिकार हो गये।

1982 – दिल्ली में टेलीविजन पर पहली बार रंगीन प्रसारण की शुरुआत हुई।

1983 – जर्मन पत्रिका स्टर्न ने हिटलर की विवादास्पद डायरी छापी लेकिन बाद में यह डायरी नकली पाई गई।

1999 – वेस्टइंडीज के आल राउंडर खिलाड़ी कार्ल हूपर द्वारा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

1999 – वाशिंगटन में तीन दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन समाप्त।

1999 – इस्रायल के राष्ट्रपति आईजर विजमैन चीन की सात दिवसीय राजकीय यात्रा पर बीजिंग पहुँचे।

2003 – फ़िलिस्तीन में नये मंत्रिमंडल के गठन पर सहमति होने के साथ ही अमेरिका समर्थित शांति योजना का रास्ता साफ।

2004 – जिम्बाव्वे में श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैचों में न्यूनतम 35 रनों का रिकार्ड बनाया।

2004 – यूनानी साइप्रस ने एकीकरण योजना ठुकराई।

2005 – जापान के अमागासाकी में एक रेल दुर्घटना में 107 लोग मारे गये।

2004 – चीन में सार्स की बीमारी एक बार फिर से फैलने की पुष्टि हुई।

2007 – विरला इंस्टीट्यूट आफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज का नया परिसर पनामा (बहरीन) में खुला।

2008- बालीवुड के प्रसिद्ध कलाकार व निर्देशक आमीर ख़ान को सिनेमा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

2010 – भारतीय नौसेना ने पुराने हो चुके चेतक हेलीकाप्टरों की जगह नए लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर (एलयूएच) ख़रीदने की प्रक्रिया शुरू की।

2013 – ब्रिटेन ने सोमालिया में अपना दूतावास 22 वर्षाेंं के अंतराल के बाद पुन: खोला।

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular