Daily GK Part-5

Daily GK Part-5


Click here to read all about Daily GK Part-5 GK Questions from here. We are providing Daily GK Part-5 Gk Questions at here. Click on the given link to download all Daily GK Part-5 GK Questions from here. Click here to read all about Daily GK Part-5 GK Questions from here. We are providing Daily GK Part-5 Gk Questions at here. Click on the given link to download all Daily GK Part-5 GK Questions from here.

  • वह देश जिसमें पुरातत्वविदों के एक समूह ने 4000 वर्ष पुराना एक मॉडल गार्डन खोज निकाला : मिस्र

 

  • वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने बताया कि वर्ष 2005-2014 के दौरान भारत में 770 बिलियन डॉलर (49,28,000 करोड़ रुपये) का काला धन आया – जीएफआई (ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी)

 

  • केंद्र सरकार द्वारा कराये गये स्वच्छ सर्वेक्षण में इस शहर को भारत का सबसे साफ़ शहर घोषित किया गया – इंदौर

 

  • हाल ही में भारत के इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का दर्जा प्रदान किया गया – विजयवाड़ा

 

  • वह देश जिसने विकिपीडिया को चुनौती देने के लिए अपने देश का पृथक एन्साइक्लोपीडिया लॉन्च करने की घोषणा की – चीन

 

  • इन्हें हाल ही में जर्मनी में भारत के एम्बेसडर रूप में किसे नियुक्त किया गया – मुक्ता दास

 

  • इन्हें हाल ही में अल्बानिया के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया – इलिर मेटा

 

  • जिन्होंने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जीती है- मार्क सेल्बी

 

  • जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का संस्करण भारतीय सेना में किस वर्ष से संचालन अवस्था में है- वर्ष 2007

  • रेलवे के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस वर्ष अपनी जिस शाही रेल के दो नए सर्किट शुरू करने का निर्णय लिया है- महाराजा एक्सप्रेस

 

  • डिब्बों, इंजनों की निगरानी हेतु जिस टैग का रेलवे इस्तेमाल करने की घोषणा की- रेडियो-आवृत्ति वाले पहचान टैग

 

  • भारत की जिस प्रमुख आईटी कम्पनी ने 2 मई 2017 को अपना 20 वर्ष पुराना सुप्रसिद्ध लोगो बदलकर एक नया लोगो अपना लिया- विप्रो

Daily GK Part-5

Haryana HSSC GK 2017-18

  • दक्षिण कोरिया द्वारा जिसे राजनयिक सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया- राजीव कोल

 

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जिसे 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया- कसीनाधुनी विश्वनाथ

 

  • एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्ति वर्ष में भारतीय अर्थव्यथवस्थाम में वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया- 7.4%

  • वह संस्था जिसके द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी विभागों द्वारा 13.5 करोड़ लोगों के आधार डाटा सार्वजनिक किये जाने की जानकारी प्रकाशित की गयी – सीआईएस

 

  • भारतीय सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल के नए ब्लॉक-तीन संस्करण का सफल परीक्षण किया – ब्रह्मोस

 

  • ह्यूस्टन फ़िल्म फेस्टिवल में शबाना आज़मी एवं सतिंदर सरताज अभिनीत जिस फिल्म को पुरस्कृत किया गया – द ब्लैक प्रिंस

 

  • 03 मई को मनाये जा रहे विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का यूनेस्को द्वारा निर्धारित विषय है – क्रिटिकल माइंडस फॉर क्रिटिकल टाइम्स

 

  • वह विभाग जिसकी महिला कैडेट्स को एक विशेष सर्टिफिकेट हासिल होने के बाद सीधे वायुसेना में प्रवेश की अनुमति दी गयी – एनसीसी

 

  • कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 21 सदस्यीय लोक लेखा समिति के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, वह जिस नेता का स्थान ग्रहण करेंगे- के वी थॉमस

 

  • केन्द्र सरकार ने सूखा राहत के रूप में राजस्थान प्रदेश को जितने करोड़ रूपये की राशि मंजूर की- पांच अरब 88 करोड़

 

  • पैन कार्ड को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड से लिंक करने के मामले में केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में जो स्पष्टीकरण दिया- पैन कार्ड के दुरुपयोग को रोकना

 

  • देश में जिस राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर से करने की घोषणा की- मध्य प्रदेश

Haryana HSSC GK 2017-18, Haryana HSSC GK, HTET GK Questions, CTET GK Questions

  • युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हाल ही में जिस केन्द्रीय मंत्री ने विद्या वीरता अभियान का शुभारम्भ किया- प्रकाश जावड़ेकर

 

  • जापान ने जिस देश के आपूर्ति पोत की रक्षा हेतु सबसे बड़ा युद्धपोत भेजा है- अमेरिका

 

  • जिस राज्य की सरकार ने खनिज परिवहन के वाहनों हेतु जीपीएस इंस्टालेशन अनिवार्य किया है- ओडिशा

 

  • रामानुजचार्य की 1000वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने स्मारक स्टाम्प जारी किया है. रामानुजचार्य जिस संप्रदाय को मानने वाले थे- वैष्णव

 

  • भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मई 2017 को जारी हुई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी-20 टीमों की वैश्विक रैंकिंग में फिसलकर जितने स्थान पर पहुंच गया है- चौथे

 

  • सौम्यजीत घोष ने वर्ष 2017 आईटीटीएफ चैलेंज चिली ओपन में एकल और युगल दोनों वर्गों में जो पदक हासिल किया है- स्वर्ण पदक

 

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन जिनका इस्तीफा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा ना मंजूर कर दिया गया – शहरयार खान

 

  • इन्होने हाल ही में भारत के महालेखा नियंत्रक (सीजीए) का पदभार ग्रहण किया – एंथनी लियानजुआला

 

  • विश्व के इस शहर के लिए पहली बार माइक्रोसॉफ्ट द्वारा उसके नाम पर ही फॉन्ट लॉन्च किया गया – दुबई

 

  • गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा आरंभ किया गया दिवस – गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस

Haryana HSSC GK 2017-18, Haryana HSSC GK, HTET GK Questions, CTET GK Questions

  • भारत के इस पुरुष खिलाड़ी द्वारा तलाहासी चैलेंजर टूर्नामेंट का युगल ख़िताब जीता गया – लिएंडर पेस

 

  • केंद्र सरकार ने रियल एस्टेट क्षेत्र में 1 मई 2017 से नए प्रावधान किए इसका नाम- रियल एस्टेट रेगुलेशन कानून 2016

 

  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर जिसने एक बीमित- दो डिस्पेंरसरी’ और ‘आधार आधारित ऑनलाइन योजना का शुभारम्भ किया- बंडारू दत्तातत्रेय

 

  • विद्यार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना पैदा करने हेतु जिस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की गयी- विद्या-वीरता

 

  • नेपाल में जिस पार्टी ने गठबंधन सरकार से हटने का फैसला किया- राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी

 

  • उत्तर प्रदेश कैबिनेट के निर्णय के अनुसार प्रति वर्ष जिस तिथि को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का निर्णय किया- 24 जनवरी

 

  • स्वच्छता आधारित पहल के लिये जिस फाउंडेशन को पुरस्कार मिला है- आगा खान फाउंडेशन

 

  • भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में जितने स्थान पर है- तीसरे

 

  • जिस देश ने अमेरिकी देशों के संगठन से अलग होने का निर्णय लिया है- वेनेजुएला

 

  • हॉकी इंडिया ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए जिसके नाम की सिफारिश की- सरदार सिंह

 

  • संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस साल 7.1 प्रतिशत और वर्ष 2018 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7.5 प्रतिशत

Haryana HSSC GK 2017-18, Haryana HSSC GK, HTET GK Questions, CTET GK Questions

  • फीफा द्वारा जारी रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम का स्थान है – 100वां

 

  • इन्हें हाल ही में भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – ब्रज बिहारी कुमार

 

  • मोबाइल टॉवर से निकलने वाली विकिरण का पता लगाने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार किया गया पोर्टल – तरंग

 

  • वह संस्था जिसके द्वारा विश्व पासवर्ड दिवस के अवसर पर जारी की गयी सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में 98.8 प्रतिशत शहरी बच्चे इंटरनेट का उपयोग करते हैं – टेलीनॉर इंडिया

 

  • समुद्री एवं विभिन्न कृषि उत्पादों के व्यापार को गति देने के लिए बनाई गई नई फूड प्रोसेसिंग योजना का क्या नाम है – संपदा

 

  • अमरीका में प्रतिनिधिसभा ने स्वास्थ्य संबंधी ओबामा केयर कानून को निरस्त करके और उसकी जगह नए विधेयक को मंजूरी दी, विधेयक का जो नाम है- रिपब्लिकन स्वास्थ्य सेवा

 

  • राजस्थान उच्च न्यायालय ने पशुओं की तस्करी रोकने हेतु राज्य सरकार को जो निर्देश दिया- टोल प्लाजा पर स्कैनर लगाने

 

  • देश के दो लाख आबादी वाले शहरों की स्वच्छता में अंबिकापुर शहर नंबर वन बन गया, यह जिस राज्य में स्थित है-  छत्तीषगढ़

 

  • केंद्र सरकार ने उद्दंड/उपद्रवी यात्रियों को हवाई यात्रा से रोकने संबंधी संशोधनों का प्रारूप के तहत ऐसे यात्रियों पर जितनी अवधि का प्रस्ताव किया है- तीन महीने से लेकर आजीवन प्रतिबंध

 

  • जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ने नई पेंशन नीति लागू करने की घोषणा की-  झारखंड

 

  • आंध्र प्रदेश पावर परियोजना के लिए एआईआईबी ने जितने मिलियन डॉलर का अनुदान दिया- 160 मिलियन डॉलर

 

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईटीडीसी के जिन तीन शहरों में स्थित होटलों के विनिवेश को मंजूरी दे दी है- भोपाल, भरतपुर, गुवाहाटी

 

  • केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने नए बदलावों की घोषणा करते हुए एकल पुरस्कारों की संख्या 25 और संगठन पुरस्कारों की संख्या जितनी कर दी है- 10

 

  • बैंकों को फंसे कर्ज (एनपीए) के संकट से उबारने हेतु सरकार जो उपाय करने जा रही है- नया अध्यादेश लाया जाएगा.

 

  • कैबिनेट ने भारत और जिस देश के बीच रेल सेफ्टी से जुड़े समझौते को मंजूरी दे दी है- जापान

Important Links: 


Subscribe for get updates into your Inbox:


Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular