HomeEconomis Gk QuestionsEconomics GK Question 101-140 Economics Hindi Notes Free

Economics GK Question 101-140 Economics Hindi Notes Free

Economics GK Question 101-140 Economics Hindi Notes Free Economics Study Material


Economics GK Question 101-140 Economics Hindi Notes Free Economics Study Material. Economics GK Question 101-140 Economics Hindi Notes free. We are providing here Economics GK Question 101-140 Economics Hindi Notes Free Economics Study Material. Economics GK Question 101-140 Economics Hindi Notes free.


101.मानव विकास कौन से सूचकांक में सम्मिलित होता है

Ans.  जीवन संभाव्यता एवं शिक्षा कर स्तर

  1. भारत में सबसे जायादा मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन किसका होता है

Ans. चावल

  1. इण्डिया इज फोर सेल पुस्तक किसने लिखी।

– चित्रा सुब्रह्मण्यम

  1. रुपए का सबसे पहले अवमूल्यन कब हुआ

Ans. 20 सितंबर, 1949

  1. दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन किस साल  हुआ

Ans. 6 जून, 1966

  1. रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन किस साल हुआ

Ans. 1 जुलाई, 1991

  1. विदेशों में विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा के रुप में भारतीय बैंक जो खाता रखता उसे क्या कहते हैं

Ans. नोस्ट्रो एकाउंट्स

  1. भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस आधार की जाती है

Ans. थोक मूल्य सूचकांक

  1. जिस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है वह स्थिती है

Ans. मुद्रा संकुचन या अवस्फीति

110.1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना प्रतिशत होता था

Ans. 52.2 प्रतिशत

  1. रबी की फसलों की बुआई किस समय की जाती है

Ans. अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर

  1. खरीफ की फसलों की बुआई किस समय की जाती है

Ans. जून-जुलाई

  1. खरीफ की फसलों में कौन कौन सी फसले आती है

Ans. ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि

  1. जायद की फसलों को किस समय पैदा किया जाता है

Ans. मार्च से जुलाई के मध्य

  1. जायद फसले कौन कौन सी होती है

Ans. तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा

  1. व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी कौन-सी होती हैं

Ans. कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू

  1. देश में कृषि मे कैसे उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है

Ans. नाइट्रोजनी

  1. भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है

Ans. मिश्रित अर्थव्यवस्था

  1. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है

Ans. सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का साथ-साथ होना

  1. आर्थिक दृष्टि से भारत कैसा देश है

Ans. विकासशील

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-से क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक है

Ans. तृतीयक क्षेत्र

  1. क्रयशक्ति समता (Purchasing Power Parity-PPP) के आधार पर विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है

Ans. तीसरा

  1. भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना भाग कृषि में लगा है

Ans. 52

  1. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े कौन एकत्रित व प्रकाशित करता है

Ans. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)

  1. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है

Ans. हैदराबाद

  1. संरचनात्मक बेरोजगारी का प्रमुख कारण क्या है

Ans. अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

  1. योजना आयोग किसके सवेक्षण के आधार पर गरीबी की रेखा से नीचे के लोगों का आकलन करता है

Ans. राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)

  1. अंतोदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है

Ans. गरीबों में से अधिक गरीब की मदद करना

  1. कुटीर ज्योति योजना क्या है

Ans. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को निःशुल्क विद्युत सुविधा देना

  1. वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है

Ans. विश्व बैंक

  1. बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है

Ans. आयत-निर्यात बंद

  1. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः कहाँ दिखाई पड़ती है

Ans. कृषि में

  1. भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किससे किया जाता है

Ans. परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर

  1. हरित सूचकांक किसके द्वारा विकतिस किया गया था

Ans. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे माना जाता है

Ans. डॉ. मनमोहन सिंह

  1. अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है

Ans. उद्यमों के स्वामित्व के आधार पर

  1. भारतीय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान किसने लगाया था

Ans. दादाभाई नौरोजी ने

  1. भारत राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है

Ans. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन

  1. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन के लिए किस सूचकांक को आधार माना गया है

Ans. कृषि श्रमिकों का उपभोक्त मूल्य सूचकांक

140.सर्वोदय योजना के संस्थापक कौन थे

Ans. जय प्रकाश नारायण

 

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular