HomeCTETEVS Study Material TET-CTET-UPTET-HTET-REET Exams 2018 Chap-2

EVS Study Material TET-CTET-UPTET-HTET-REET Exams 2018 Chap-2

EVS Study Material TET-CTET-UPTET-HTET-REET Exams 2018 Chap-2


EVS Study Material TET-CTET-UPTET-HTET-REET Exams 2018 Chap-2. Downlod EVS Study Material TET-CTET-UPTET-HTET-REET Exams 2018 Chap-2 PDF. We are providing EVS Study Material TET-CTET-UPTET-HTET-REET Exams 2018 Chap-2. Downlod EVS Study Material TET-CTET-UPTET-HTET-REET Exams 2018 Chap-2 PDF here.

अध्याय 2 – जन्तु

प्रश्‍न 1- निम्न में से कौन सा जानवर अंडे देता है?

उत्‍तर – पेंग्विन ।

प्रश्‍न 2- कौन सा जानवर पहले अपने एक तरफ के दोनों पैर आगे बढ़ाता है और फिर दूसरी तरफ के दोनों पैर आगे बढ़ाता है?

उत्‍तर – जिराफ ।

प्रश्‍न 3- हमारे आस-पास में से पाएं वाले जाने वाले निम्न जानवरों में से किस जानवर का प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है?

उत्‍तर – बंदर ।

प्रश्‍न 4- सूरज के पास एक पालतू गाय है उसके अध्यापक गाय को स्तनधारी जंतु बताया क्योंकि?

उत्‍तर – यह बच्चा देती है ।

प्रश्‍न 5- पशुओं को किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए रखना वा पालन-पोषण करना क्या कहलाता है?

उत्‍तर – पशुपालन ।

प्रश्‍न 6- जंतुओं का वर्गीकरण किन-किन आधारों पर होता है?

उत्‍तर – पोषण,आवास, शारीरिक रचना ।

प्रश्‍न 7- अन्य मृत जंतुओं पर निर्वाह करने वाले प्राणी को क्या कहते हैं?

उत्‍तर – स्कैवेंजर ।

प्रश्‍न 8- जीवो के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है?

उत्‍तर – इथोलोजी ।

प्रश्‍न 9- रात में जागने वाले जानवर हर चीज को किस रंग में देखते है?

उत्‍तर – केवल काली और सफेद ही देखते हैं ।

प्रश्‍न 10- निम्न में से कौन सा गरम पौधों को जंतुओं से अलग करता है?

उत्‍तर – क्लोरोफिल तथा रसधानी ।

प्रश्‍न 11- कोई पक्षी पेड़ की ऊंची डाल पर घोंसला बनाता है यह पक्षी हो सकता है?

उत्‍तर – कौवा।

प्रश्‍न 12- टैडपोल किसके जीवन की प्रारंभिक अवस्था है?

उत्‍तर – मेंढक।

प्रश्‍न 13-भैंस की पीठ पर अक्‍सर बगुला (इग्रेट) पक्षी बैठा दिखाई देता है। ऐसा इसलिए होता है, क्‍योंकि बगुला-

उत्‍तर – भैंस की पीठ पर बैठकर परजीवी कीट रखता है।

प्रश्‍न 14- इनकी 1859 की पुस्‍तक “ऑन द ओरिजिन ऑफ स्‍पीशीज ” में इनके प्राकृतिक चयन सम्‍बन्‍धी शोध का विवरण है, यह उद्भव जीवविज्ञान में मील का पत्‍थर है। इस पुस्‍तक के रचयिता है?

उत्‍तर – चार्ल्‍स डार्विन ।

प्रश्‍न 15- जब एक जीव लाभ लेता है बिना दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किए, तो कहलाता है?

उत्‍तर – सहभोजी ।

प्रश्‍न 16- बिहार के गांवों में बहुत से किसान अतिरिक्‍त धन कमाने के लिए मधुमक्‍खी-पालकर शहद एकत्रित करने का कार्य करते हैं। मधुमक्‍खी-पालन करने का सबसे अच्‍छा समय है।

उत्‍तर – अक्‍टूबर से दिसम्‍बर ।

प्रश्‍न 17- कौन जैवीय कारक नहीं है?

उत्‍तर -प्रस्तर ।

प्रश्‍न 18-निम्न पंछियों में से कौन काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है?

उत्‍तर – उल्लू ।

प्रश्‍न 19- कुछ पक्षी हमारी तुलना में 4 गुनी अधिक दूरी तक देख सकते हैं यह पक्षी हैं?

उत्‍तर – चील, बाज, गिद्ध ।

प्रश्‍न 20- जन्‍तुओं में पाने वाले धारीदार चिन्‍ह किस कारण से होते है?

उत्‍तर – जलवायु ।

[su_button url=”https://www.indiastudyinstitute.in/top-100-science-important-gk-questions-answers/” style=”soft” background=”#000000″ color=”#ffffff” size=”8″ wide=”yes” radius=”round” icon=”icon: book”]Top 100 Science GK Questions[/su_button][su_button url=”https://www.indiastudyinstitute.in/evs-study-material-tet-ctet-uptet-htet-reet-exams-2018/” style=”soft” background=”#000000″ color=”#ffffff” size=”8″ wide=”yes” radius=”round” icon=”icon: book”]EVS Study Material Chapter-2[/su_button]

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular